Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Indian Premier League 22 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटा सकता है। बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है और मुंबई में गुरुवार को आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इसे रखा जाएगा। अगर वे सहमत होते हैं तो फिर लार का यूज गेंदबाज इसी सीजन से कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था। आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया।
आईपीएल में हो इसकी अनुमति (2025 Indian Premier League)
बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा ,’कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा,’हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिये। देखते हैं कि कप्तान क्या तय करते हैं।
फिलैंडर व टिम साउदी का समर्थन (2025 Indian Premier League)
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा। साउथ अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था अब देखना ये है कि आईपीएल की टीमों के कप्तान क्या इस पर सहमत होते हैं? अगर वे इस नियम को लागू करने के पक्ष में होते हैं तो गेंदबाज भी इस सीजन बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं।
IPL टूर्नामेंट 65 दिनों तक चलेगा (2025 Indian Premier League)
यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे। आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था। वैसे आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा। वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा। कोलकाता में क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला होगा, जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा।