Khabarwala 24 News Hapur : 11 Emotion Film यूपी के जनपद हापुड़ में 11 इमोशन फिल्म के बैनर तले एक काॅमेडी शाॅर्ट स्टोरी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। तेजी पर फिल्म से कार्य किया जा रहा है।
बताया गया कि इस फिल्म के लेखक निदेशक संजय सक्सेना हैं और फिल्म को बनाने में हंसा उपाध्याय ने सहयोग किया है। सिने अभिनेता फसीह चौधरी के सहयोग और निर्माण प्रबंधक फराज चौधरी, चीनू वर्मा का सहयोग है।
हापुड़ के चित्रपट नगरी के रूप में किया जाएगा स्थापित (11 Emotion Film)
फिल्म के लेखक, निदेशक संजय सक्सेना ने बताया कि उनकी मंशा है कि हापुड़ को चित्रपट नगरी के रूप में स्थापित किया जाए। इसलिए इससे पहले भी वह यहां शूटिंग करते आ रहे हैं। फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि यह पति और पत्नी की एक कहानी है। जिसमें किरदार मनीष उपाध्याय, प्रीति प्रभाकर, कासिफ निभा रहे हैं। फिल्म एक काॅमेडी स्टोरी है। जिसे देख दर्शक हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।